0

बुजुर्गों की कहावत है कि धरती पर भगवान के दूसरे रूप यानी डॉक्टरों को माना जाता है। ऐसे ही भगवान यानी डॉक्टर जिन्होंने कोरोना काल मे अपनी जान को जोखिम में डालकर कर्तव्यों का पालन करते हुए कई कोरोना मरीजो की जान बचाई। उन्हीं महानुभावी डाक्टरों का सम्मान सुप्रीम टीम समाचार ने किया। इसी क्रम में आपको बता दें कि मीरा भाईंदर महानगरपालिका अंतर्गत संचालित अप्पा साहेब धर्माधिकारी कोविड सेंटर के समस्त डाक्टरो व उनकी पूरी टीम व कोविड सेंटर के प्रत्येक कर्मचारियों को कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय थे। सर्वप्रथम सम्मान कोविड नियंत्रण अधिकारी डॉ. बालनाथ चकोर का किया गया जो कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए खुद भी कोरोना संक्रमित हो गये थे। डॉ चकोर व प्रमुख अतिथि वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय को सुप्रीम टीम समाचार के ब्यूरो प्रमुख प्रवीण रॉय व संपादक रितेश तिवारी ने साल, पुष्प गुच्छ, सम्मान पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया। इसी तरह सुप्रीम टीम समाचार व अन्य पत्रकारो ने डाक्टरों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया डॉ.  गौतम ताक़डगावकर, डॉ. फुरखान शेख, डॉ. अरुण पुजारी, डॉ. अर्चना वसराम, डॉ. उज्ज्वला ताकडगावकर, डॉ. योगेश शिंदे, डॉ. महेंद्र शेवगांवकर, डॉ. रघुबीर, डॉ. माधुरी रोहित कोटक व अन्य कई सैकड़ो डाक्टरों व पूरे स्टाफ का सम्मान सुप्रीम टीम समाचार के पत्रकार व अन्य समाचार के पत्रकारों ने किया। इस मौके पर पत्रकार विवेक चौबे, राम परमार, पत्रकार डॉ. कमलेश गिलानी, पत्रकार सतीश साटम, पत्रकार राकेश सिंह, पत्रकार जितेंद्र शर्मा, पत्रकार कल्पना शिंदे, पत्रकार महेंद्र चौधरी व अन्य कई पत्रकारों ने डाक्टरों का सम्मान किया। इस मौके डॉ फुरखान व डॉ. चकोर ने सुप्रीम टीम समाचार का आभार प्रकट किया और अपने अनुभव को शेयर किया। वहीं सुप्रीम टीम समाचार के मीरा भाईंदर ब्यूरो प्रमुख प्रवीण रॉय ने डाक्टरों के सम्मान को अपना सौभाग्य बताया।

Post a Comment

 
Top