0

मुंबई। लंबे समय से स्कूल के साथ कोचिंग व ट्यूशन लेना एक तरह का फैशन बन चुका है। अक्सर लोग मान लेते हैं कि बिना कोचिंग या ट्यूशन के परीक्षा में अच्छे अंक नहीं लाए जा सकते।किन्तु मालाड पूर्व की अप्पापाडा की छात्रा श्रद्धा शुक्ला ने घर काम के साथ सेल्फ पढ़ाई के चलते एसएससी में अच्छे अंक प्राप्त किए। पिताजी दिनेश शुक्ला रिक्शा ड्राइवर हैं। जो रिक्शा चला परिवार का भरण पोषण करते हैं। वह पिछले 2 वर्षो से मानव विकास संस्था नामक एक सामाजिक संगठन से जुड़े हैं।श्रद्धा के अच्छे अंक मिलने पर उसके उत्साहवर्धन व आगे की पढ़ाई के लिए भाजपा नेता व संस्था के सलाहकार इंद्रजीत सिंह ने श्रध्दा शुक्ला को एंड्रॉयड मोबाईल देकर आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि इंद्रजीत सिंह का पूरी मानव विकास संस्था की टीम आभार व्यक्त करती है, जो बच्चो के उत्साह के लिए संस्था को पूरा समर्थन करते हैं।

गौरतलब है कि आज देश में कोरोना संकट जारी है. बच्चों की पढ़ाई इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. दरअसल कोरोना महामारी के चलते स्कूल और कॉलेज कई महीनों से बंद है. बच्चों की आगे की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसलिए टीचर्स ऑनलाइन क्लासेस दे रहे हैं. एंड्रॉइड मोबाइल मिलने से श्रद्धा शुक्ला भी अपनी आगे की पढ़ाई ऑनलाइन घर बैठे कर सकती है।

Post a Comment

 
Top