जान्हवी कपूर की फ़िल्म 'गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल' 12 अगस्त को नेटफ्लीक्स पर रिलीज़ हुई और चंद समय के भीतर वह दुनियाभर में छा गई। यह फिल्म 1999 में हुए कारगिल युद्ध में भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने वाली पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी है।
जान्हवी कपूर और पंकज त्रिपाठी अभिनीत यह फिल्म भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। इसी तरह यूएई और बांग्लादेश में भी यह नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। इसके अलावा यह फिल्म मॉरीशस में नंबर 3, श्रीलंका में नंबर 3, कनाडा और सिंगापुर में ६ नंबर पर ट्रेंड कर रही है।
शरण शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पिता-पुत्री के खूबसूरत भावनात्मक बंधन और लोगों की मानसिकता से गुंजन के संघर्ष को दर्शाया गया है।
Post a Comment