ताजा खबरें

0

~ कॉस्ट-इफेक्टिव प्रीमियम फेस मास्क, हैंड सेनिटाइजर्स और हैंड रब्स शामिल ~

मुंबई, 17 जून 2020: कोविड-19 से मुकाबला करने के अपने मिशन में फार्मास्युटिकल और सर्जिकल उत्पादों में अग्रणी बायोसअप हेल्थकेयर ने अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में तीन नए उत्पाद लॉन्च किए हैं: फेस मास्क, हैंड सैनिटाइज़र और हैंड रब्स। 2018 में स्थापित बायोसअप भारत में अपने सभी प्रोडक्ट्स को आवश्यक गुणवत्ता वाले कच्चे माल का उपयोग कर और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बना रहा है। कंपनी की वेबसाइट के साथ यह प्रोडक्ट्स अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम जैसे अन्य ईकॉमर्स वेबसाइट्स पर उपलब्ध होंगे।
बायोहैंड सैनिटाइज़र 100% एंटीसेप्टिक है और बिना पानी के 99.99% कीटाणु मारने की क्षमता के साथ आता है। सैनिटाइज़र पारदर्शी रंग के हैं और हाथों के लिए मुलायम और स्वच्छ हैं। यह क्रमशः 5 आकार में उपलब्ध है- 50 मिली, 100 मिली, 200 मिली, 500 मिली और 5 लीटर, जो क्रमशः 25 रुपए, 50 रुपए, 100 रुपए, 250 रुपए और 2500 रुपए में उपलब्ध हैं। बायोहैंड्स रब-इन-हैंड डिसइंफेक्टंट एक ब्रॉड-स्पेक्ट्रम एंटीमाइक्रोबियल प्रोडक्ट है। एंटीसेप्टिक हैंड रब में एंटीमाइक्रोबियल एजेंट हैं जो इस्तेमाल करने पर हाथों से बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं। यह प्रोडक्ट बच्चों के लिए उपयुक्त और सुरक्षित है और इससे उनके हाथ कोमल और साफ रखे जा सकते हैं। यह क्रमशः 500 मिलीलीटर और 5 लीटर के दो आकारों में 250 रुपए और 2500 रुपए में उपलब्ध है।
फेस मास्क में 3 प्लाई डिस्पोजेबल फेस मास्क, मेल्ट ब्लोन फेस फेस मास्क, कॉटन वाशेबल फेस मास्क पर्याय उपलब्ध हैं।  इसके साथ-साथ बायोकेयर प्रोटेक्शन सीरीज़ हैं - जिनमें कॉटन 4 लेयर प्रोटेक्शन मास्क, केएन95 / एन95 पार्टिकुलेट रेस्पिरेटर मास्क और वॉल्व के साथ और उसके बिना मास्क शामिल हैं। यह वायु प्रदूषण, पॉलन, बैक्टीरिया, और वायरस, अन्य से बचाने में कारगर है। यह कोरोनोवायरस जैसे ड्रॉपलेट-बेस्ड वायरस के खिलाफ लड़ाई में एक आवश्यक उत्पाद है। ये प्रोडक्ट बिना नोजपिन के साथ आते हैं और 6.00 रुपए की कीमत से शुरू होकर विभिन्न मूल्य श्रेणियों में स्वच्छ व अनुकूल पैकेजिंग में 5, 10 और 50 के विभिन्न सेट्स में उपलब्ध हैं।
बायोसअप हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक हिमांशु बिंदल ने कहा, “बायोसअप में हमारा कोर मिशन प्रत्येक व्यक्ति और उसके परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है और इसके लिए उसे उचित समाधानों से लैस करना है। हम मौजूदा समस्या के बेहतरीन समाधान देने का प्रयास कर रहे हैं और अपने सभी प्रोडक्ट्स का निर्माण अपने ग्राहकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कर रहे हैं। 

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top