0



मुम्बई: फिल्मोरा मिस एंड मिसेस इंडिया 2020 का आयोजन मुम्बई के पत्रकार अखिलेश सिंह ने 14 फरवरी को जुहू प्लाजा होटल अंधेरी में किया। इस अवसर पर प्रमुख अथिति अरुण बक्शी, दिलीप सेन, सुनील पाल, डॉ चतुर सिंह खालसा, चांद सेठ (सोस नाईटलाइफ के सीएमडी), अजय गोसालिया, एक्ट्रेस पूनम झावर, प्रचारक पुनीत खरे और सतीश अग्रवाल मैजूद रहे।
कार्यक्रम की जूरी सदस्य डॉ सुरैना राणे मल्होत्रा, डॉ पूजा माथुर, माला मनसुखानी, डॉ चतुर सिंह खालसा, एक्ट्रेस तनीषा सिंह रहीं जिन्होंने प्रतिभागियों में से मुख्य विजेता का चयन किया।
 फिल्मोरा मिस एंड मिसेस 2020 की विजेता बनी भूमिका शर्मा, अनन्या चौधरी, श्रुति प्रिया तथा शो का डायरेक्शन और कोरियोग्राफी शुभ मल्होत्रा ने की वहीं फैशन डिज़ाइनर आशा तलवार रहीं। प्रतिस्पर्धा के आयोजक अखिलेश सिंह के साथ सहयोगी सतीश अग्रवाल ने शुभ मल्होत्रा, आशा तलवार और सोस नाईट लाइफ के सीएमडी चांद सेठ का आभार प्रकट किया। साथ ही सभी प्रतियोगी भूमिका शर्मा, अनन्या चौधरी, श्रुति प्रिया, बबिता मिश्रा, श्वेता प्रजापति, शिवानी गिरधर, अनिता पटेल, महेक गुप्ता, समृद्धि गुप्ता, वंदना, प्रिंसी के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
गौरतलब हो कि इस प्रतिस्पर्धा का खास मकसद महिलाओं को बढ़ावा देना था।
 कंटेस्टेंट अनिता पटेल ने जब अपना अनुभव साझा किया तो सभी भावुक होते चले गए। अनिता ने कहा कि वह जिमनास्ट है और सिर्फ दूसरी कक्षा तक पढ़ी है लेकिन आगे और पढ़ना चाहती है और अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है साथ ही अपने बूढ़े माँ बाप का सहारा बनाना चाहती है। अनिता पटेल ने कहा हम सबको समाज ने बहुत कुछ दिया है इसीलिए सभी का दायित्व है कि जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए।

- संतोष साहू

Post a Comment

Emoticon
:) :)) ;(( :-) =)) ;( ;-( :d :-d @-) :p :o :>) (o) [-( :-? (p) :-s (m) 8-) :-t :-b b-( :-# =p~ $-) (b) (f) x-) (k) (h) (c) cheer
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.

 
Top