पटना- आज तक बिहार में कई शो हुए हैं जिनमें डांस, फैशन, फिल्म, स्पेशल नाईट शो इत्यादि
लेकिन अब बिहार में पहली बार मेकअप और फैशन से सम्बन्धित एक साथ होने वाला यह ऐसा पहला
मौका है जिसमें मेकअप को भी शामिल किया जा रहा है, जिसके प्रस्तुतकर्ता अमित-संध्या कश्यप
(ASK) हैं। इस शो मे पहली बार एक साथ मेकअप और फैशन का मिश्रण देखने को मिलेगा। आज
संध्या कश्यप ने बताया कि सबसे पहले तो मैं मिसेज ग्लोबल सीजन 5 का धन्यवाद् देना चाहूँगी जिसके
द्वारा मुझे एक पहचान मिली और इस शो के लिये मुझे एक सेलिब्रेटी गेस्ट के रूप में चुना गया है ।
संध्या ने यह भी बताया कि इस शो कि कुल 10 मेकअप प्रतिभागियों को एवं 10 फैशन शो प्रतिभागियों
को चुना जायेगा जिसका ऑडिशन बिहार के गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर एवं आखिरी ऑडिशन पटना
में होगा।
संजय देव (BVPL) हेड ने मीडिया को बताया कि इस बार ग्रांड फिनाले में रशिएन
अरमेनियन मॉडल अना बरखुदियान, बंगाली-उड़िया अभिनेत्री एवं सुपर मॉडल इन्द्राणी, कनाडा की
संगीत कम्पनी म्यूजिक फितुर शामिल होंगी एवं इस कम्पनी के गायक अनुराग मौर्य एवं फिल्म निर्देशक
जितेन्द्र सिंह तोमर विजेता को आगामी प्रोजेक्ट के लिये अनुबंधित करेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संजय देव BVPL हेड, अनिता सिन्हा, (सचिव, Voice for Justice),
अमित कश्यप, निहारिका कृष्णा अखौरी (फिल्म अभिनेत्री ) एवं अनामिका शंकर, सदस्य, सामाजिक
न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ( भारत सरकार), शर्मीना रजा cosmetologist उपस्थित रहें।
अनिता सिन्हा, (सचिव, Voice for Justice) ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रतिभागियों में आत्मविश्वास
पैदा करेगा। नारी सशक्तिकरण में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
Post a Comment