0



 निलेखा क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड बैनर के अंतर्गत रंजन जी के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फ़िल्म 'गंगवा' का मुंबई में मुहूर्त रखा गया जिसमें फ़िल्म से जुड़े सभी सदस्य शामिल हुए। 'गंगवा' के लेखक - निर्देशक रंजन जी ने बताया यह फ़िल्म महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ एक साधारण युवक के आक्रोश और जुर्म के खिलाफ उसके संघर्ष की कहानी है। यह एक पारिवारिक फ़िल्म होगी जिसमें दूसरे भोजपुरी फिल्मों की तरह अश्लीलता नहीं होगी। इस फ़िल्म के निर्माता राजीव भारद्वाज तथा गीतकार और संगीतकार अमिताभ रंजन हैं। फ़िल्म में छह गाने होंगे और फ़िल्म की शूटिंग जनवरी से हाजीपुर में की जाएगी।
 फ़िल्म के मुख्य कलाकार मनोज आर. पांडेय है जो फ़िल्म के एक्शन डायरेक्टर भी हैं। फ़िल्म में पिंकी रंजन की भूमिका बैंडिट क्वीन से मिलती जुलती होगी। इनके अलावा फ़िल्म में राहुल बादशाह भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे। अभिनेता मनोज आर पांडेय ने बताया कि रंजन जी से उनकी मुलाकात एक फ़िल्म के सेट पर हुई फिर जब उन्होंने इस फ़िल्म का प्रस्ताव मेरे पास रखा तो मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया क्योंकि इसकी स्क्रिप्ट सोशल मुद्दों पर जानदार थी और मुझे एक्शन करने का भी मौका मिल रहा था। साथ ही मुझे किसी का सपना पूरा करने में अत्यंत खुशी मिलती है। मनोज आर. पांडेय अन्य भोजपुरी फिल्मों से हटकर नवीन साफ सुथरी फ़िल्म बनाने की चाह रखते हैं। वे एक क्रांति लाने की कोशिश कर रहे हैं कि भोजपुरी सिनेमा पर लगे दाग धूल जाए और भोजपुरी सिनेमा भी उँचाइयों को छुए।


गायत्री साहू

Post a Comment

 
Top