अमेरिका के न्यू जर्सी की रहने वाली जश ने अपना नया म्यूजिक वीडियो 'छल्ला डायमंड दा' मुंबई में शूट किया। इस वीडियो का संगीत रोचक कोहली ने तैयार किया है और गीत का लेखन कुमार ने किया है। इस वीडियो की शूटिंग के लिए जश ने पांच दिन डांस की प्रैक्टिस भी की। जानेमाने टीवी स्टार मानव गोहिल ने जश के साथ वीडियो में डांस किया है जिसका निर्देशन डांस मास्टर गणेश आचार्य ने किया है।
जश ने गुरु सुरेंद्र से भारतीय शास्त्रीय संगीत का विधिवत प्रशिक्षण ग्रहण किया है। इन्होने कविता कृष्णमूर्ति से संगीत के कुछ ख़ास बारीकियाँ सीखी। जशोधरा चटर्जी कविता को अपना मार्गदर्शक भी मानती हैं साथ ही कविता के साथ कई वर्कशॉप भी किया है। जश का नया गीत 'छल्ला डायमंड दा' ज़ी म्यूजिक कंपनी द्वारा 9 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
www.jashmusic.com
Post a Comment