0





   रॉकस्टार पिंकी पारस की हाल ही में रिलीज़ हुए गाने 'काला बाती कुर्र' को 6 दिन में 3 लाख 50 हज़ार से ज़्यादा देखा जा चुका है, यह गाना एक पार्टी सांग है जो हर तरफ अपनी धूम मचा रहा है. अमेरिका में रहने वाली पिंकी की जन्मभूमि भारत है, यहां लाखों की संख्या में उनके फैन बन गए हैं. बता दें कि पिंकी मशहूर गायक मिका सिंह के खानदान से ताल्लुक रखती हैं, तो जाहिर है कि गाने बजाने का संगीत का माहौल तो खानदान में पहले से ही था और इस घराने ने फिल्मी दुनिया में अपना बड़ा नाम किया है लेकिन पिंकी बताती हैं कि घर में लड़कियों को गाने की अनुमति नही मिलती थी इसके बावजूद वह खानदान की पहली लड़की है जिसने स्टेज शो को चुना और कामयाबी हासिल की. 'काला बाती कुर्र' गाने को भारत में रिलीज़ किया गया उनके फैन्स इस गाने को पसंद कर रहे हैं. इसमें दिल्ली के गायक दिलशाद सबरी ने पिंकी के साथ अपनी आवाज़ दी है. इस गाने को वर्जिनिया (यूएसए) के एक बड़े फेस्टिवल मेला तिया तीज में लाइव परफॉर्म किया गया जहां लाखों की संख्या में लोग उपस्थित थे. टिक टॉक और इंस्टाग्राम पर भी यह गाना लोगों की पसंद बना हुआ है.     पिंकी के नाम में ही पारस लगा हुआ है हालाकि यह उनके पिता का नाम है लेकिन कहते हैं ना कि पारस पत्थर लोहे को भी सोना बना देता है. कुदरत ने कुछ ऐसा ही हुनर पिंकी को दिया है क्योंकि इसके पहले गाये हुए उनके गाने सावन में लग गयी आग, मेहंदी, मैं की करां खूब शोहरत बटोर चुके हैं.

Post a Comment

 
Top