0


 मधुबनी : परफेक्टस फूड वैन ( गौरवंस इवेंट्स एंड मीडिया एलएलपी की इकाई ) व ईगल ग्रुप, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मधुबनी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर लगाकर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। शिविर का आयोजन अझौल व गोपालखा गांव के नहर क्षेत्र में किया गया जहाँ गांव के करीब 1000 हजार से अधिक लोग फसे हुए थे। परफेक्टस व ईगल की 25 लोगों की टीम ने गांव व नहर क्षेत्र में जाकर बाढ़ पीड़ितों को फूड पैकेट दिया जिसमें चुरा, मिक्सचर, बिस्कुट, केला शामिल था। साथ ही टीम के द्वारा पानी के बोतल का भी वितरण किया गया। शिविर में अक्षत फिल्म्स प्रोडक्शन ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाढ़ में अपना सबकुछ गवां देने वाले लोगों के लिए फ़ूड पैकेट एक उम्मीद की किरण साबित हुई। पैकेट पाने से सबके चेहरे खिल उठे। मौके पर उपस्थित परफेक्टस के निदेशक अतुल व अभिषेक ने बताया कि विगत 14 जुलाई के रात में अचानक बांध के टूट जाने से उस क्षेत्र के लोगों का बुरा हाल है। लोग जैसे - तैसे अपना जिंदगी गुजरने को मजबूर हैं। अभिषेक ने अगले कैम्प में लोगों को टॉर्च, पॉलिथीन, दवाई व अन्य जरूरत की सामग्री उनतक पहुंचाने का अस्वासन दिया है। वहीं ईगल ग्रुप के निदेशक मिहीर मुकेश ने बताया कि हम निरंतर इस क्षेत्र में कैम्प लगाकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करते रहेंगे जब तक स्थिति सामान्य न हो जाये। हमारी टीम द्वारा पीड़ितों को हर वो समान उपलब्ध कराया जाएगा जो उनको जरूरत होगा।
मिहीर ने बताया कि मीडिया के माध्यम से हम उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुचाने का प्रयास करेंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुच सके।

Post a Comment

 
Top