प्रख्यात म्युज़िक कंपनी ज़ी म्यूजिक और वीनस ने वेलेंटाइन डे के अवसर पर बॉलीवुड की प्रसिद्ध मॉडल और एक्ट्रेस गहना वशिष्ट के अभिनय से सजी 2 गीत का ऑडियो और वीडियो जारी किया ।
बॉलीवुड के साथ साथ साउथ की फिल्मों में अपनी अभिनय का डंका बजा रही अभनेत्री गहना वशिष्ठ के दोनों खूबसूरत गानों को लोगों का भरपूर प्यार प्राप्त हो रहा है । दर्शकों का ढेर सारा प्यार और वीडियो पर लाखों व्यू मिलने से गहना अभिभूत हो गई है , उसने अपने चाहने वालों का हृदय से धन्यवाद किया है ।
गहना ने वेलंटाईन डे पर यह भी कहा कि वह अपने लिए एक लड़का ढूंढ़ रही हैं अब देखना यह होगा कि उन्हें मनपसंद जीवनसाथी इसी साल मिल पाता है या अगले वेलेंटाइन का इंतजार करना होगा ।
गहना का ' पल पल ' गीत वीनस और ' मनमेरिये ' गाना ज़ी म्यूजिक पर श्रोता सुन सकते हैं ।
बता दें कि गहना पिछले एक साल से सिद्धिविनायक सीरियल में अभिनय कर रही हैं ।
हिंदी फिल्मों के अलावा वह बीस से अधिक साउथ की फिल्में कर चुकी हैं ।
Post a Comment