Thursday, 24 January 2019

WBC एशियन चैंपियन नीरज गोयत बने बिगनाइट के ब्रांड एंबेसडर





बिगनाइट स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने प्रमोशन और मैनेजमेन्ट के रूप में प्रोफेशनल बॉक्सिंग के क्षेत्र में प्रवेश किया है ।
बिगनाइट ने भारत में प्रोफेशनल बॉक्सिंग को बढ़ावा देने के लिए डब्ल्यूबीसी एशियन चैंपियन - नीरज गोयत को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है।
बिगनाइट अपने पेशेवर मुकाबलों के लिए नीरज गोयत का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
नीरज के सभी प्रकार के कमर्शियल एंडोर्समेंट और ब्रांड मैनेजमेंट भी बिगनाइट संभालेंगे।
 नीरज के साथ अनुबंध करते समय बिगनाइट स्पोर्ट्स के डायरेक्टर राज नायर , डॉ. सुशील मखरिया और पार्थ सारथी  उपस्थित रहे ।

संतोष साहू

No comments:

Post a Comment