Tuesday, 29 January 2019

आयुष शर्मा हिट होने के लिए टाइगर श्रॉफ की तरह फिट हो रहे


अभिनेता आयुष शर्मा अपनी अगली फिल्म के साथ दर्शको को सरप्राईज करने के लिए तैयार है। जेन-एक्स के स्टार कहे जानेवाले आयुष शर्मा ने अपने नए बीफ़-अप लूक से अपने प्रशंसकों और दर्शकों को आश्चर्यचकित किया है। 
आयुष ने अपनी अगली फिल्म के रोल के लिए  १०-१२ किलो वजन बढाया है और उनका यह लूक की दर्शकों और प्रशंसकों द्वारा सराहना की जा रही है। 
सूत्रो के अनुसार अब आयुष, टायगर श्रॉफ के फिटनेस ट्रेनर विक्रम स्वैन से ट्रेनिंग लेंगे।
आयुष को ट्रेनर विक्रम स्वैन उनकी अगली दो फिल्मो के लिए ट्रेन करेंगे। फिलहाल आयुष सख्त आहार योजना के साथ व्यापक प्रशिक्षण और कसरत कर रहे है। वह पिछले कुछ महीनों से रोजाना २-ं३ घंटे कसरत के साथ साथ, उच्च प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट आहार का सेवन भी कर रहे है। ट्रेनिंग में आयुष ज्यादातार स्क्वाट्स, प्रेस, डेड लिफ्ट्सक्रॉल, पुल-अप्स और अन्य बॉडीवेट करते है। आयुष्य किसी भी प्रकार के सप्लीमेंट का इस्तेमाल ना करते हुए रेड मीट डाइट फॉलो कर रहे है।

No comments:

Post a Comment