0

 भारत मे कई ऐसे किस्से आये दिन हमे सुनाई देते है जो कि बोहोत आश्चर्यजनक होते तो है ही लेकिन साथ ही विचित्र भी होते हैं। ऐसा ही एक वाकिया हुआ है मध्यप्रदेश के महिदपुर गांव में। महिदपुर के SDM ने महिदपुर और आस पड़ोस में रहने वाले दलितों के लिये एक फरमान जारी किया है।     SDM का यही फरमान अब चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल पूरा मामला यह है कि महिदपुर के SDM ने सभी पंचायतों के सरपंच सचिव को आदेश दिया है कि यदी किसी दलित परिवार की शादी हो या बारात निकालनी तो 3 दिन पहले ही स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी दे और पुलिस की स्वीकृति लिखित स्वरूप में ले।       इस फरमान के कारण सभी दलित संघटन SDM के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहें है। ऐसा देश मे पहली बार हुआ जब किसी दलित के शादी केलिए पूर्व अनुमति का ऐसा तुगलकी फरमान जारी किया गया। इस मामले में कलेक्टर ने इस फरमान को बदलने के आदेश SDM ने दिए है।

Post a Comment

 
Top