0
जेडे हत्याकांड पर आज सीबीआई की विशेष अदालत अपना फैसला सुनाने वाली है। डॉन और माफिया दाऊद इब्राहिम का पूर्व साथी माफिया छोटा राजन समेत अन्य 11 आरोपियों पर आज बड़ा फैसला आने वाला है।
  11 जून 2011 में वरिष्ठ पत्रकार जेडे की हत्या हुई थी इस साजिश में महिला पत्रकार जिग्ना वोरा भी आरोपी है।
जेडे यानी ज्योतिर्मय डे एक प्रसिद्ध क्राइम रिपोर्टर थे साथ ही वह दैनिक मिड डे के संपादक भी थे। जेडे की हत्या को तकरीबन 7 साल बीत चुके हैं। मुंबई के पवई में उनके घर के नजदीक उन्हें गोली मारी गयी थी।

  इस हत्या की साजिश जिग्ना वोरा द्वारा की गई थी । वोरा ने छोटा राजन के मद्त से इस वारदात को अंजाम दिया था। आज इसी मामले पर सीबीआई की विशेष अदालत फैसला सुनाने वाली हैं। इस हत्याकांड ने मीडिया को जंझोड़कर रख दिया था।

  इस मामले को सबसे पहले पुलिस को सौंपा गया था लेकिन इस केस में कई जटिल सवाल उपस्थित हो रहे थे इसकी गंभीरताको देखते हुए इस केस को क्राइम ब्रांच ने अपने डिपार्टमेंट में ले लिया।

जून 2015 में मकोका जो कि एक विशेष अदालत है इसने वोरा समेत बाकी 10 आरोपियों को दोषी ठहराया था।

Post a Comment

 
Top