इस दुनिया में हर इंसान के अंदर कुछ पाने कि प्यास होती है और जब यह प्यास हद से गुज़र जाती है तो उसे "तिशनगी" कहते है।
तिशनगी फिल्म की कहानी भी कुछ इसी ताने बाने के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म के हर किरदार की अपनी-अपनी तिशनगी है,जिसके लिए हर किरदार अपनी-अपनी कोशिश करता हुआ नज़र आता है । कोई शिकार करता है तो कोई शिकार होता है। झूठ , प्यार, धोखा और ग़लतफ़हमी की यह एक ऐसी कहानी है जिसको दर्शक बार बार देखने पर मज़बूर हो जाएंगे। तिशनगी, फिल्म में पहली बार एक साईको लवर को बॉलीवुड में एक नये अंदाज़ में पेश किया है ऐसा अभी तक की किसी फिल्म में नहीं दिखाया गया है। और इस फ़िल्म का क्लाइमेक्स चर्चा का विषय बना हुआ है। इस फिल्म के क्लाइमेक्स को बिल्कुल यूनिक तरीके से फिल्माया है। जो की दर्शको को आश्चर्य चकित कर देगा ।
इस फिल्म के गीतों को बॉलीवुड के बड़े बड़े सिंगर राहत फ़तेह अली खान, सुनिधी चौहान , पलक मुछाल , पावनी पाण्डेय, मो.इरफ़ान एवं अमित मिश्रा ने अपनी सुमधुर आवाज़ से सजाया है। फिल्म में कलाकार आर्यन वैद ने दमदार पूलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है कैस तन्वी ने साइको लवर का किरदार निभाया है । फिल्म में अन्य कलाकार अनुष्का श्रीवास्तव, सपना राठौर, कावेरी प्रियम , राजपाल यादव, इसराइल खान हैं। इसमें खास रूप से आयटम सॉंग कायनात अरोरा ने किया है। फिल्म के बारे में ज्योतिषों का मानना है यह फिल्म 2018 की सुपर हिट फिल्मों में से एक होगी ।
जे .आर. प्रोडक्शन हाउस बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता जयन्त घोष, निर्देशक समीर खान , लेखक मंज़र बलियाबी , संगीतकार गूफ़ी और कार्यकारी निर्माता कलीम खान हैं।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.