मुंबई। वर्तमान समय में रेल्वे स्टेशन के आस पास हाॅकर्स फेरीवालों को धंधा नहीं करने दिया जा रहा है। इस वजह से परेशान हाॅकर्स फेरीवालों की स्थिती दयनिय हो गई है । फेरीवालोें का जीवनयापन उनके रोज के धंधे से मिलनेवाली आमदनी पर निर्भर होता है और यदि उन्हे धंधा लगाने नहीं दिया जाएगा तो वह दिन दूर नहीं जब हाॅकर्स फेरीवालों को विकट परिस्थिति का सामना करना पडेगा । जीवन निर्वाह एवं जरुरत की वस्तुओं के लिए कोई न कोई मार्ग तो ढुढना ही पडेगा ।
विख्यात कामगार नेता मा.श्री अभिजीत राणे (संस्थापक महासचिव - धडक हाॅकर्स फेरीवाला युनियन) जी दि. 8 दिसंबर, 2017 को गोरेगाव पोलिस ठाणे के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक श्री धनाजी नलावडेजी से मिलकर हाॅकर्स फेरीवालों की समस्याएॅं उनके समक्ष प्रस्तुत की ।
गोरेगाव पोलिस ठाणे के वरिष्ठ पोलिस निरीक्षक श्री धनाजी नलावडेजी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हाॅकर्स फेरीवालों की समस्याओं को दूर करने के लिए कदम उठाया जाएगा ।
चर्चा के दौरान श्री मनोज जैसवाल (मुंबई अध्यक्ष - धडक हाॅकर्स फेरीवाला युनियन), श्री विनोद मल्लाह (मुंबई उपाध्यक्ष- धडक हाॅकर्स फेरीवाला युनियन),
नितिन घोसाळकर, राजेश गुप्ता, रवि पवार, विनोद गौंड, नितिन गोस्वामी, चंदन गुप्ता व अन्य स्थानिक हाॅकर्स फेरीवाले, धडक हाॅकर्स फेरीवाला युनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।
Post a Comment