0

शुमी मैती को "रौशनी" टेली फ़िल्म के लिये  बॉलीवूड डेब्यु अवार्ड से नवाजा गया 


मुंबई।  तीसरा मुंबई ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड 2017 सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि फिल्म स्टार विवेक ओबेरॉय थे । कार्यक्रम के आयोजक और मुुंबई ग्लोबल साप्ताहिक पत्र केे समूूूह संपादक राजकुमार तिवारी ने शुमी मैती को "रौशनी" टेली फ़िल्म के लिये बॉलीवुड डेब्यु अवार्ड से नवाजा एवं  विशेष ट्राफी देकर सम्मानित किया। शुमी ने कहा कि आज जो मुकाम मुझे मिला है इसे अपनी माता एवं पिता जी के सहयोग के बिना मैं यह नहीं कर पाती और मेरे निर्देशक एवं गुरू श्री संजय शरण जी के बिना यह करना नामुमकिन था I हाल ही में संजय जी की हॉरर,थ्रिल्लेर फ़िल्म "दी लास्ट नाईट" की शूटिंग बीच में ही छोडकर मुझे इस अवार्ड शो में विशेष रूप से आना पड़ा I कार्य क्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारी सीनियर कोरियोग्राफर सरोज खान को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संंचालन प्रसिद्ध हास्य कलाकार एहसान कुरैशी ने आरंंभ किया, जिसे अना खान ने आगे बढ़ाया। अभिनेता व गायक अरूण बक्शी ने भी मंच पर अपना मूल्यवान समय दिया। गायक अरविंदर सिंह और अभिनेता अली खान भी आए और मंच साझा किया। तत्पश्चात इनको ट्राफी देकर सम्मानित भी किया गया। अतिथि के रूप में साईं गुरू माँ, अभिनेत्री पुष्पा वर्मा, ब्रिटिश मूल के एक्टर ब्रेन्डेन हिल, कॉमेडियन के.के. गोस्वामी, बिजनेसमैन अनिल मुरारका आदि उपस्थित थे। 
सम्मानित लोगों में प्रमुख नाम हैं : सामाजिक सरोकार से संबंधित नाम -- सी आई एस डी के एम डी के. एन. पिंंपले, डॉ. अजय सहाय, राजू शिवाजी भोंसले, सचिन चतुर्वेदी, राजन बट्ट, उज्ज्वला जाधव, उत्तम जैन, निशा जैन व पुनीत जैन, पिंकी प्रसाद राजगढ़िया, नीलिमा, सविता राणा, सीमा नेगी, साजू सुंदर आदि। ज्योतिषि शैली को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
सिंगर यश वडाली एवं ताशा हयात को भी विशेष ट्राफी दी गई। फिलीस्तीनी प्रिंसेस डायना शफैर, शगुन गुप्ताा, जैनी जैज़, यूथिका व्यास, सरबंती दत्ता, नवनिधि वाधवा भी सम्मानित हुईं। इवेंट मैनेजर के रूप में मो. जावेद सिद्दीकी, नरेन्द्र तेलू के काम सराहनीय रहे। दिल्ली से पधारे रणवीर गहलोत व कलीराम तोमर ने विशेष सहयोग किया। वरिष्ठ फोटोग्राफर बी. के. तांबे सक्रिय रहे। अमरदीप सिंह नट नेे मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

- संतोष साहू

Post a Comment

 
Top