0

मुंबई।   अपने निर्भयतापूर्वक विचार के लिए जानी जाती अभिनेत्री रवीना टंडन हमेशा से ही देश में महिलाओं के खिलाफ बढते अपराधों के बारे में जागरुकता लाती रही है। आंध्र प्रदेश के एक महिला विश्वविद्यालय में कार्यस्थलों पर यौन उत्पीड़न के मुद्दे को लेकर एक सेमिनार में, रविना टंडन संबोधित करनेवाली हैं।
   महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में रवीना ने दिये योगदान के मद्देनजर इस विश्वविद्यालय ने प्रतिभाशाली अभिनेत्री रविना टंडन को महिला सुरक्षा के इस मुद्दे के बारे में बातचित करने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित किया।
    रवीना बताती है, "महिलाओं के खिलाफ बढते अपराध के मुद्दे के बारे में हम हर रोज़ अखबारों में पढ़ते हैं। इन अपराधों में से सबसे भयानक अपराध हैं, कार्यस्थलों में महिलाओं का होनेवाला यौन उत्पीड़न । इसिलिए इन अपराधों के खिलाफ आवाज उठाने और इन अपराधियों से लडने की हिम्मत देने के लिए कदम उठाने की और उस तरह का माहौल बनाने की आवश्यकता है। "
      - संतोष साहू

Post a Comment

 
Top