0
पुणे। नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड (एनएबी) इंडिया, मुंबई एवं आयकर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पुणे स्थित एमएसटीयू में दृष्टिबाधित अधिकारियों हेतु पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उद्घाटन समारोह में पी.एल. नायर, अतिरिक्त आयुक्त आयकर, रेंज-8, पुणे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनुपम श्रीवास्तव, आयकर अधिकारी, मुंबई, सैमुअल एस. कोंडेती, आयकर प्रशिक्षण अधिकारी, पुणे, श्रीमती वंदना बरनवाल, कार्यक्रम अधिकारी, एनएबी इंडिया, मुंबई तथा शैलेश बतुलवार, आईटी कंसल्टेंट भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत सैमुअल एस. कोंडेती द्वारा प्रशिक्षण संरचना के विवरण से हुई। इसके बाद वंदना बरनवाल ने एनएबी इंडिया की देशभर में चल रही पहल एवं समावेशिता संबंधी प्रयासों की जानकारी दी और पाँच दिवसीय प्रशिक्षण मॉड्यूल का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि पी.एल. नायर ने सभी प्रतिभागियों की उपस्थिति की सराहना करते हुए एनएबी इंडिया द्वारा किए गए इस महत्वपूर्ण प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने अधिकारियों को पूर्ण समर्पण के साथ प्रशिक्षण सत्रों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया ताकि वे कार्यस्थल पर अपनी दक्षता को और बेहतर बना सकें।

प्रशिक्षण के प्रथम दिवस पर प्रतिभागियों को शैलेश बतुलवार द्वारा कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिसमें वंदना बरनवाल ने सक्रिय सहयोग दिया। सत्र का समापन अनुपम श्रीवास्तव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

इस कार्यक्रम में पुणे, अहमदनगर, सोलापुर, धुले और नासिक से आए 20 से अधिक दृष्टिबाधित अधिकारी भाग ले रहे हैं।

यह पहल एनएडीटी रीजनल कैंपस, मुंबई की डोरस्टेप पहल के रूप में सीसीआईटी पुणे क्षेत्र के अंतर्गत पदस्थ अधिकारियों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें एमएसटीयू पुणे एवं प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त, पुणे का सहयोग प्राप्त हुआ है।

एनएबी इंडिया के चेयरमैन ट्रस्टी डॉ. विमल कुमार डेंगला, महासचिव हरेंद्र कुमार मलिक, माननीय मुख्य सलाहकार गोपाल कृष्ण अग्रवाल एवं कार्यकारी निदेशक पल्लवी कदम ने इस पहल के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं, निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया और एमएसटीयू पुणे की सुलभ अवसंरचना की सराहना की।

इससे पूर्व, फरवरी 2025 में मुंबई में भी ऐसा ही प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। पुणे में इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए देश के विभिन्न राज्यों से भविष्य में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की माँग बढ़ रही है।

इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना बरनवाल, कार्यक्रम अधिकारी, नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इंडिया, मुंबई द्वारा किया गया।

Post a Comment

 
Top