मीरा भायंदर। "बेटी है तो कल है" सामाजिक संस्था का कार्यक्रम भारत रत्न लता मंगेशकर सभागृह मीरा भायंदर, ठाणे आयोजित हुआ। जहां तमाम बड़े राजनेता और फिल्मी जगत के लोगों का आगमन हुआ। इस अवसर पर बॉलीवुड के सुप्रसिद्व पार्श्व गायक उदित नारायण मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हुए। उदित नारायण ने कहा कि ऐसी संस्था जो दिन रात बेटियों के लिए काम कर रही है ऐसी संस्था के वार्षिक महोत्सव में आना एक सुखद अनुभव महसूस कराता है। उन्होंने कहा कि संस्था को जब भी मेरी जरूरत होगी मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा। उदित नारायण ने संस्था के अध्यक्ष सतीश झा, शंकर झा, संगीता झा, प्रतिभा मीरचंदानी, प्रेम झा, रंजीत झा, सरिता मिश्रा, गोबिंद चौधरी, दीपक मिश्रा, विनीता झा, लालन झा सहित सभी पदाधिकारियों को शुभकामना दी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, दीपा नारायण, पूर्वेश सरनाइक, विक्रम प्रताप सिंह, मोनिका कपूर सहित कई राजनेता, कलाकार, व्यवसायी, समाजसेवक की उपस्थिति रही।
उसी दौरान कुछ महिलाओं को सिलाई मशीन तथा दो विद्यार्थियों को दो दो लाख रुपए सहयोग राशि के रूप में प्रदान किया गया।
Post a Comment