0



मुंबई। शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। चाहे उपहार देना हो या फिर अपने लिए कुछ लेना हो सबसे क्लासिक विकल्प है ज्वैलरी का कोई नायाब-सा पीस। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत के तेज़ी से विकसित होते डी2सी ब्राण्ड्स में से एक मैलोरा जो किफ़ायती दामों पर आधुनिक लाईटवेट, बीआईएस हॉलमार्क्ड सोने के आभूषण उपलब्ध कराता है, ने वीमन्स ज्वैलरी कलेक्शन पेश किया है। इस नए कलेक्शन में मस्तीभरा सन गोल्ड ईयरिंग, स्पार्कल स्टारलेट गोल्ड नेकलेस, लोगो लव डायमंड नेकलेस, सैसी सिल्हूट डायमंड रिंग, लव ऑन टॉप डायमंड रिंग, ए ब्यूटी टू बिहोल्ड डायमंड नेकलेस, जस्ट लाइक द लोटस गोल्ड नेकलेस, लेयर ए बंच गोल्ड नेकलेस आदि शामिल हैं।    

मस्तीभरा सन गोल्ड ईयरिंग: सूरजमुखी फूल के रंग-रूप से प्रेरित यह हाई पॉलिश येलो गोल्ड डैंगलर, कट-वर्क पैटर्न और छोटे गोलाकर रूप में सूरज के डिजाइन का है। बेहद ही खूबसूरती से 22 कैरेट में तैयार किया गया गोल्ड ड्रॉप ईयरिंग, हमारे सनी कलेक्शन से आज के जमाने की महिलाओं के लिये बना है। इस गोल्ड ड्रॉप ईयरिंग में 7.800 ग्राम गोल्ड है।

स्पार्कल स्टारलेट गोल्ड नेकलेस: यह हाई पॉलिश येलो गोल्ड नेकलेस, केबल चेन की एक श्रृंखला से लटकते हुए और सिलसिलेबार ढंग से रखे गए आकार का है। डिस्को सेक्विन कलेक्शन से आज की महिलाओं के लिये खूबसूरती से तैयार किया गया, 22 कैरेट गोल्ड नेकलेस है। इस गोल्ड नेकलेस में 8.912 ग्राम गोल्ड है।

लोगो लव डायमंड नेकलेस: हाई पॉलिश येलो गोल्ड केबल चेन नेकलेस, स्टार आकार के साथ रोडियम प्लेटेड डायमंड से सजा, सरफेस प्रोंग सेटिंग के साथ है। जड़े हुए डायमंड के साथ यह आयताकार डिजाइन इस स्टार से केबल चेन के जरिए जुड़ा हुआ है। यह हमारे लोगोमेनिया कलेक्शन से आज की महिलाओं के लिये 18 कैरेट में बना डायमंड नेकलेस है। इस डायमंड नेकलेस में 5.570 ग्राम गोल्ड और 0.030 कैरेट एसआईजे राउंड डायमंड है।

सैसी सिल्हूट डायमंड रिंग: यह हाई पॉलिश येलो गोल्ड क्लासिक अंगूठी, एक रोडियम प्लेटेड गोलाकार खूबसूरत रिंग है, जिसमें कई सारे डायमंड इस पर एक सरफेस प्रोंग सेटिंग में लगे हुए हैं। आज की महिलाओं के लिये हमारे क्लासिक कलेक्शन से इस डायमंड अंगूठी को बड़ी ही खूबसूरती से 18 कैरेट में तैयार किया गया है। इस डायमंड अंगूठी में 1.120 ग्राम गोल्ड और 0.410 कैरेट एसआईआईजे राउंड डायमंड है।

लव ऑन टॉप डायमंड रिंग: येलो गोल्ड प्लेटेड रिंग जिसमें बीचोंबीच एक प्रोंग सेट सॉलिटियर डायमंड, कई सारे बार पैटर्न एक-दूसरे को ओवरलैप करते हुए हैं। रोडियम प्लेटेड सरफेस पर प्रोंग सेट डायमंड्स लगे हुए हैं। बड़ी ही खूबसूरती से तैयार की गई, 18 कैरेट डायमंड अंगूठी हमारे सॉलिटियर कलेक्शन से है, जोकि आज की महिलाओं के लिये है। इस डायमंड अंगूठी में 2.570 ग्राम गोल्ड और 0.660 कैरेट का एसआईआईजे डायमंड है।

ए ब्यूटी टू बिहोल्ड डायमंड नेकलेस: इस हाई पॉलिश येलो गोल्ड नेकलेस में कई सारे लूप्स हैं जोकि पत्तियों के डिजाइन के साथ नेकलेस के चारों ओर बने हैं। इसमें डायमंड सरफेस प्रोंग सेटिंग में जड़े हुए हैं। यह प्रोडक्ट रोडियम प्लेटेड और एक केबल चेन की तरह बनाया गया है। बड़ी ही खूबसूरती से बना 18 कैरेट डायमंड नेकलेस हमारे क्लासिक कलेक्शन से आज की महिलाओं के लिये तैयार किया गया है। इस डायमंड नेकलेस में 10.120 ग्राम गोल्ड और 0.910 कैरेट एसआईआईजे डायमंड है।

जस्ट लाइक द लोटस गोल्ड नेकलेस: इस हाई पॉलिश येलो गोल्ड नेकलेस में कई सारे कमल के फूल के डिजाइन अलग-अलग आकारों में सिलसिलेबार रूप से बने हुए हैं। इसके बींचोबीच कट्स बने हैं और तेजी से लगाने के लिये यह एस हुक के साथ आता है। बेहद खूबसूरती से बना 22 कैरेट गोल्ड नेकलेस हमारे फेस्टिवल फ्लोरल कलेक्शन से आज के दौर की महिलाओं के लिये हैं। इस गोल्ड नेकलेस में 13.180 ग्राम गोल्ड है।

लेयर ए बंच गोल्ड नेकलेस: हाई पॉलिश येलो गोल्ड नेकलेस कई सारे शेल आकार के रूप में लगातार दो केबल चेनों से तारों जैसे जुड़े हुए हैं। बड़ी ही खूबसूरती से तैयार किया गया 22 कैरेट गोल्ड नेकलेस हमारे वॉल्यूम कलेक्शन से आज के दौर की महिलाओं के लिये बनाया गया है। यह गोल्ड नेकलेस 16.214 ग्राम गोल्ड से बना है।

Post a Comment

 
Top