0


नवी मुंबई। फॉरएवर प्रीटी (वेस्टर्न क्लोथिंग ब्रांड) प्रेजेंट्स नवी मुंबई कैलेंडर गर्ल सीजन 3 का कैलेंडर शूट सानपाड़ा के योगी एग्ज़िक्युटिव होटल में सम्पन्न हुआ। इसका आयोजन शहर की प्रसिध्द डिज़ाइनर नीता शर्मा और उनके पति संदीप शर्मा ने किया। इस कलेंडर शूट में महाराष्ट्र से 14 मॉडल ने भाग लिया और परफॉर्म भी किया। सभी मॉडल ने फॉरएवर प्रीटी के डिज़ाइनर आउटफ़िट्स में फोटो शूट किया जिसका नये साल 2023 का कैलेंडर जल्द ही लॉन्च किया जायेगा।

Post a Comment

 
Top