0





मुम्बई। Big boss के घर मे कई बार ऐसे कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो जाती है जो अपने दम पर दर्शकों का खूब मनोरंजन करते है यही वजह है कि बिग बॉस की टीम ऐसे पर्सनालिटी की तलाश करती है जो वाकई में दमदार हो, कुछ ऐसी है पर्सनालिटी के लिए जानी जाती है मिस नेपाल मनीषा आचार्य।

 खबर आ रही है कि मनीषा आचार्या जिनको आप लोगों ने कई वीडियो एल्बम और कई प्रोजेक्ट में देखा है वो अगर आने वाले समय मे बिग बॉस के घर में एंट्री मार ले तो इसमें आश्चर्य नहीं होगा।

 इस खबर की पुष्टि फिलहाल ना ही बिग बॉस की टीम ने किया और ना ही मनीषा आचार्या ने, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि मनीषा से इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी चर्चा चल रही और जल्द ही इस खबर पर मोहर लग सकता है।

अगर मनीषा की एंट्री बिग बॉस घर में होती है तो दर्शकों को मनोरंजन की गारंटी पक्की है। साथ में मनीषा जो अपनी बेबाकी के लिए मशहूर है, उनकी बोल्ड और बिंदास अंदाज़ देखने मे खूब मजा आएगा। नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, मनीषा कोइराला और सलमान खान को अपना आइडियल मानने वाली मनीषा आचार्या के लिए बिग बॉस का घर उनके फिल्मी करियर में एक नया आयाम कायम करेगी।

Post a Comment

 
Top