मुम्बई। कृष्णा चौहान 'बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड' शो का आयोजन पिछले 3 वर्षों से कृष्णा चौहान अपनी संस्था कृष्णा चौहान फाउंडेशन के अंतर्गत करते आ रहे हैं। अब चौथे वर्ष बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड - 2022 का आयोजन 10 दिसम्बर 2022 को किया जाएगा।
कृष्णा चौहान का कहना है कि इस बार यह पुरस्कार समारोह पहले से बड़ा और बेहतर होगा। भारतीय फिल्मों और उसकी तरक्की में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा जिसमें बॉलीवुड सहित सामाजिक व प्रशासनिक हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस अवार्ड के लिए बेहतरीन ट्रॉफी और कार्यक्रम की रूप रेखा भी तैयार कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि कृष्णा चौहान न केवल एक फिल्म निर्देशक एवं समाजसेवक हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन करने के मामले में सबसे अधिक चर्चा में रहते हैं। वह केसीएफ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक अवार्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और महात्मा गांधी रत्न अवार्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं।
4 मई 2022 को अपने जन्मदिन के अवसर पर कृष्णा चौहान ने लीजेंड दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2022 का भव्य आयोजन किया था।
अब चौथे बार बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2022 का आयोजन 10 दिसम्बर को मेयर हॉल अंधेरी मुम्बई में करने जा रहे हैं। इसमे कई डांस और सिंगिंग परफॉर्मेंस भी होगी।
इसका पोस्टर सोशल मीडिया पर आउट होते ही वायरल हो गया है। केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह को लेकर कृष्णा चौहान काफी उत्साहित हैं। इसके बाद अपनी हॉरर थ्रिलर फिल्म 'आत्मा डॉट कॉम' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं जिसमें प्रसिद्ध संगीतकार दिलीप सेन अपनी संगीत का जादू दिखाएंगे। कृष्णा का हिंदी अल्बम "ज़िक्र तेरा" कुछ महीने पूर्व रिलीज हुआ था।
Post a Comment